वर्तमान सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर
एसडी बिहाणी खेल मैदान में होगा अभिनंदन समारोह
श्रीगंगानगर। राजस्थान की वर्तमान सरकार का एक वर्ष का सफलतापूर्ण कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर 21 दिसम्बर 2024 को गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी की ओर से अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें राजस्थान सरकार के मंत्रीगण शामिल होंगे। अभिनंदन समारोह एसडी बिहाणी खेल मैदान में प्रातः 11.30 बजे आयोजित होगा।
श्री बिहाणी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री श्री प्रेम चंद बेरवा, श्री किरोड़ी लाल मीणा, जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुमित गोदारा, जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम दक, उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले खेल विभाग राज्यमंत्री श्री के.के बिश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत, संसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य और विधि परामर्शी मंत्री श्री जोगाराम पटेल, गृह, गौपालन, पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य विभाग राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेडम, श्री हीरालाल नागर, श्री सीपी जोशी, श्री मदन राठौड़, पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ सहित अन्य मंत्रीगण, विधायक श्री हरलाल सहारण अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे