Advertisement

Advertisement

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री 12 दिसम्बर को गंगानगर में

 

श्रीगंगानगर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री सुमित गोदारा 12 दिसम्बर को गंगानगर आयेंगे। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार माननीय मंत्री 12 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे बीकानेर से रवाना होकर 11 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेंगे। वे यहां प्रातः 11 बजे नई धान मंडी स्थित दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में आयोजित युवा सम्मेलन/रोजगार उत्सव में शामिल होंगे। इसके पश्चात दोपहर बाद 3 बजे माननीय प्रभारी मंत्री सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। विकास प्रदर्शनी का अवलोकन और जिला विकास पुस्तिका का विमोचन करने के पश्चात जिला प्रभारी मंत्री प्रदर्शनी प्रेस वार्ता करेंगे। इसके पश्चात सायं 4 बजे माननीय जिला प्रभारी मंत्री सर्किट हाउस में आमजन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेंगे। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में रहेगा।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement