अनूपगढ़ / वार्ड नंबर 10 में रहने वाले एक स्टांप विक्रेता द्वारा बैक डेट में फर्जी इकरारनामा तैयार कर कृषि भूमि हड़पने की साजिश के मामले में पुलिस ने स्टांप वेन्डर किशोर कुमार चुचरा को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी अनूपगढ़ के उपकारागृह से प्रोडक्शन वारंट के तहत की गई। स्टाम्प विक्रेता के खिलाफ गुरसेवक सिंह दतक पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह निवासी 11 पी, तहसील अनूपगढ़ की शिकायत पर 4 दिसंबर 2021 को इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज किया गया था।
पीड़ित गुरसेवक सिंह ने बताया कि उसके पिता स्वर्गीय प्रताप सिंह को चक 2 पीएम, तहसील अनूपगढ़ में मुरब्बा नंबर 12, खातेदार नंबर 37/58 की 6.325 हेक्टेयर कृषि भूमि आवंटित हुई थी। उनके पिता का निधन 28 नवंबर 2016 को हो गया था। उनके देहांत के बाद इस भूमि का नामांतरण परिवादी गुरसेवक सिंह के नाम पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया गया। दर्ज मुकदमे के अनुसार शरणजीत सिंह ने स्टांप वेन्डर किशोर कुमार चुचरा की मदद से पुरानी तारीख का स्टांप लेकर 23 अगस्त 2011 का फर्जी इकरारनामा तैयार किया। इस दस्तावेज पर मृतक प्रताप सिंह के फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान लगाए गए। इसके जरिए परिवादी की भूमि को हड़पने का प्रयास किया गया। इस फर्जी दस्तावेज का उपयोग न्यायालय अपर जिला न्यायाधीश अनूपगढ़ में एक वाद पत्र पेश करने के लिए किया गया।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़ित गुरसेवक सिंह ने बताया कि उसे जब इस फर्जी इकरारनामें के बारे में पता लगा तो उसने 4 दिसंबर 2021 को पुलिस थाना अनूपगढ़ में इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया। इसमें आरोपी बलविंदर कौर पत्नी अजायब सिंह, जिला फिरोजपुर, शरणजीत सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी 18 पी, तहसील अनूपगढ़, गुरदास सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी चक 10 के, तहसील अनूपगढ़, सुखदेव सिंह पुत्र वीर सिंह, निवासी चक 94 जीबी, तहसील अनूपगढ़ और स्टांप विक्रेता किशोर कुमार चुचरा पुत्र टेकचंद निवासी वार्ड नंबर 10, अनूपगढ़ को नामजद किया गया।
मामले में पुलिस ने शरणजीत सिंह और गुरदास सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि स्टांप वेन्डर किशोर कुमार चुचरा ने उच्च न्यायालय जोधपुर से गिरफ्तारी पर स्टे ले रखा था। स्टे खारिज होने के बाद 5 दिसंबर 2024 को पुलिस ने आरोपी स्टाफ विक्रेता को सेंट्रल जेल अनूपगढ़ से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि किशोर कुमार चुचरा के खिलाफ अनूपगढ़ थाने में विभिन्न मामलों के तहत कुल 9 मामले दर्ज हैं। इनमें मलकीत सिंह कांगड़िया की चक-4 एसजेएम (ए), तहसील अनूपगढ़ की भूमि का फर्जी मुख्त्यारनामा तैयार करने का मामला भी शामिल है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे