आबकारी ने छापामारी कर हथकढ़ शराब बरामद कर , भट्ठियां जब्त की

 


अनूपगढ। जिला कलेक्टर अवधेश मीना के निर्देशानुसार आबकारी विभाग के द्वारा अनूपगढ़ जिले में हथकड़ शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज आबकारी विभाग ने अनूपगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में गश्त के दौरान हथकड़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमीन में दबाया गया लगभग 3600 लीटर लाहन को मौके पर नष्ट किया है और वही मौके पर कार्रवाई के दौरान कच्ची भट्टियों को भी तोड़ा गया है। आबकारी विभाग के ईआई प्रशांत नैन ने बताया कि विभिन्न गाँवो में कार्रवाई करते हुए हथकड़ शराब को भी बरामद किया गया है हालांकि मौके पर अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग की हथकड़ शराब के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

अनूपगढ़ आबकारी विभाग के ईआई प्रशांत नैन ने बताया कि जिला कलेक्टर अवधेश मीना के द्वारा अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देशों की पालना करते हुए आज अनूपगढ़ जिले के तीन गाँवो में कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि पहली कार्रवाई अनूपगढ़ के गांव 6 पी में की गई है। उन्होंने बताया कि गांव 6 पी में कार्रवाई करते हुए 10 लीटर हथकड़ शराब को बरामद किया गया है और वही जमीन में दबाए 100 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया है। दूसरी कार्रवाई घडसाना के गांव 22 एमडी में की गई है। उन्होंने बताया कि गांव 22 एमडी में जमीन में दबाए गए 3000 लीटर को मौके पर नष्ट किया गया है और मौके पर चार कच्ची भट्टियों को तोड़ा गया है। ईआई प्रशांत नैन ने बताया कि रावला के गाँव 7 केएनडी मैं आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 5 लीटर हथकड़ शराब को बरामद किया है और वहीं 500 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में कांस्टेबल सुरेश और कांस्टेबल हरफूल का भी विशेष योगदान रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ