जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
जागरूकता को लेकर विभिन्न आयोजन
श्रीगंगानगर। माननीय रालसा जयपुर के निर्देशानुसार तस्करी के शिकार और व्यावसायिक यौन शोषण 2015 व माननीय सर्वोच्च न्यायालय के विचाराधीन आपराधिक अपील सं. 138/2020 बुद्धदेव बनाम कर्मास्कर बनाम पश्चिम बंगाल में पारित निर्देशों की पालना व क्रियान्वयन हेतु बैठक का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में जिला रसद अधिकारी श्रीगंगानगर व संचालक एनजीओ महर्षि दयानंद विकास समिति, श्रीगंगानगर उपस्थित हुए। उक्त बैठक में उपस्थित अधिकारियों को यौन शोषित व रजिस्ट्रर्ड यौन व्यवसायियों के संबंध में उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, ड्राई राशन किट, आधार कार्ड, पेंशन, वोटर कार्ड, जनधनकार्ड आदि के बारे में सूचना संकलित कर आगामी दस दिवस में भिजवाने जाने हेतु निर्देशित किया गया।
विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
माननीय रालसा जयपुर द्वारा जारी एक्शन प्लान 2024-25 के निर्देशानुसार सोमवार को श्रीगंगानगर न्यायक्षेत्र की तालुकाओं सूरतगढ, रायसिंहनगर, पदमपुर, करणपुर, सादुलशहर, अनूपगढ़ व घड़साना में नालसा की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं हेतु विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे