- सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन राजस्थान के दूसरे गुरमत समागम में उमड़ी संगत
श्रीगंगानगर। सिखी सिद्धांतों की लहर से संगत को जोड़ने के उद्देश्य से सिख स्टूडेंट्स फैडरेशन राजस्थान द्वारा शुरू की गई मुहिम के तहत मंगलवार रात्रि को चुनावढ़ स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार में दूसरा महान गुरमत समागम का आयोजन किया गया, जिसमें महान गुरुओं द्वारा इंसानियत और धर्म
की रक्षा के लिए दी गई कुर्बानियों के बारे में जानकर संगत भाव विभोर हो उठी और ‘ बोले सोनिहाल सत श्री अकाल’ के जयकारे लगाए। खास बात यह रही कि भयंकर सर्दी के बावजूद आस पास के गांवों से भी बड़ी संख्या में संगत इस समागम में पहुंची।
फेडरशन के अध्यक्ष लवप्रीत सिंह बराड़ ने बताया कि समागम में रागी जत्था भाई गुरनवीन सिंह ने कथा कीर्तन से संगत को निहाल किया। मंच संचालन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के प्रचारक अमृत पाल सिंह ने किया। इस अवसर पर सिखों के गौरवशाली इतिहास से संबंधित एक हजार से अधिक लिट्रेचर का भी वितरण किया गया। समागम के समापन पर फैडरेशन की और से रागी जत्था भाई गुरनवीन सिंह, दल बाबा विधि चंद मुखी बाबा अवतार सिंह (सुरसिंह वाले), प्रचारक अमृतपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, फतेह सिंह सहित अन्य सेवादारों को सम्मान प्रतीक और सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही फेडरेशन द्वारा चलाई जा रही मुहिम के उद्देश्यों के बारे में भी संगत को विस्तार से बताया गया। संगत से भी अपील की गई वे सिखी सिद्धांतों की लहर से जुड़े, गुरुओं की बाणी का अनुसरण करे। समागम के सफल आयोजन में मधुर कंबोज, संदीप सिंह सोना, निरंजन सिंह सिद्धू, अमन दीप सिंह सहित इलाके की समूह संगत का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर गुरू का लंगर भी लगाया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे