Advertisement

Advertisement

मुख्यमंत्री की भावना के अनुरूप परिवेदनाओं का निस्तारण कर आमजन को पहुंचाएं राहत

 

माननीय मुख्यमंत्री की भावना के अनुरूप परिवेदनाओं का निस्तारण कर आमजन को पहुंचाएं राहत

ग्राम पंचायत मुकन में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल आयोजित

 ग्रामीणों को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ, अधिकारियों को दिए आमजन की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

श्रीगंगानगर। जिले की श्रीकरनपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुकन में सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल आयोजित हुई। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की भावना के अनुसार परिवेदनाओं का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई जाए। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों को नशा मुक्ति के लिए शपथ भी दिलवाई गई। इस दौरान 49 प्रकरण आए।

रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं के परिवाद दिए गए। इनमें पेयजल पाइपलाइन बिछाने, नियमित जलापूर्ति करने, बिजली बिल माफ करने, ढीली तारों को कसवाने, पुलिया निर्माण, सड़क निर्माण, नामांतरण करने, अतिक्रमण हटाने, पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने, गांव में पुस्तकालय खुलवाने, रिक्त पदों पर अध्यापक की नियुक्ति करवाने, पीएचसी से अतिक्रमण हटाने, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने, खाला निर्माण और शराब ठेका हटाने सहित अन्य परिवाद दिए गए।

इस पर जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर उक्त परिवादों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए। जनसुनवाई के साथ-साथ रात्रि चौपाल में आने वाले सभी प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए संबंधित पीड़ित को राहत दिलवाने सुनिश्चित किया जाए। 

इसके पश्चात डॉ. मंजू द्वारा नशामुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ एकजुट हों और ऐसी गतिविधियों की सूचनाएं पुलिस को उपलब्ध करवाएं। उन्होंने सभी से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का आह्वान किया जबकि जिला परिषद सीईओ श्री सुभाष कुमार ने उपस्थितजनों को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलवाई।

रात्रि चौपाल में श्रीकरनपुर एसडीएम श्री श्योराम, डॉ. करण आर्य, श्री गिरजेशकांत शर्मा, डॉ. अरविन्द मित्तल, डॉ. सतीश शर्मा, बीडीओ, सरपंच, तहसीलदार, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, कार्मिक एवं ग्रामीण सहित अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement