Advertisement

Advertisement

मानस नशा मुक्ति अभियान बन रहा प्रत्येक कार्यक्रम का हिस्सा - सीईओ, जिला परिषद

 

मानस नशा मुक्ति अभियान बन रहा प्रत्येक कार्यक्रम का हिस्सा - सीईओ, जिला परिषद

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं का हुआ सम्मान

हनुमानगढ़। जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मानस नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत महाविद्यालयों में युवाओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में जिला स्तरीय मानस नशा मुक्ति नाटक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले माह के प्रथम सोमवार को महाविद्यालय स्तर और द्वितीय सोमवार को ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।  

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि वर्तमान में मानस नशा मुक्ति अभियान प्रत्येक कार्यक्रम का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। जिले में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए इस प्रकार की गतिविधियों की आवश्यकता अत्यधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में पढ़ने वाले युवा जिले का भविष्य हैं। महाविद्यालय के स्टाफ की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे युवाओं को नशे की गिरफ्त में जाने से रोकें। किशोरों को सही और गलत की समझ न होने के कारण वे जल्दी बहकावे में आ जाते हैं। इसलिए उन्हें जागरूक करने की विशेष आवश्यकता है।  

श्री बिश्नोई ने यह भी कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों को एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों के रूप में भी नियमित रूप से जारी रखा जाना चाहिए। यह विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास में सहायक होगा। कॉलेज निदेशक श्री तरुण विजय ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर से विजेता 14 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में युवाओं ने नाटकों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया।  

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं का हुआ सम्मान

जिला स्तरीय मानस नशा मुक्ति सांस्कृतिक एवं नाटक प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित रेयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रावतसर के राजकीय महाविद्यालय ने द्वितीय स्थान और टिब्बी के स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेताओं तथा दिसंबर में आयोजित नशा मुक्ति मॉडल प्रतियोगिता के विजेता समूहों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।  

इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल, एनएमपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामपाल अहरोदिया, कॉलेज के नोडल अधिकारी श्री अनमोल शर्मा, संस्था अध्यक्ष श्री आशीष विजय, एपीआरओ श्री राजपाल लंबोरिया, बेबी हैप्पी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उप-प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा, श्री रौनक विजय, जिला स्तरीय नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के निर्णायक श्री मदन और श्री दिलबाग राय भाटिया सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement