Advertisement

Advertisement

माघी के दिन समेजा कोठी से चौथा महान नगर कीर्तन निकाला गया

समेजा कोठी। गुरुद्वारा सिंह सभा समेजा की तरफ से धन गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश दिहाड़े व माघी के दिहाड़े के मध्यनजर मंगलवार को चौथा महान नगर कीर्तन निकाला गया।नगर कीर्तन समेजा कोठी के श्री गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर लालपुरा,5 एलपीएम,18 पीटीडी,9 एलपीएम,24,22 पीटीडी,19,16 पीटीडी होते हुए शाम को वापिस समेजा कोठी गुरुद्वारा साहिब पहुंचा।नगर कीर्तन में सैकड़ों महिला, पुरूषों ने भाग लिया।नगर कीर्तन के दौरान जगह जगह संगत का स्वागत किया गया।गुरुद्वारा कमेटियों व ग्रामीणों ने चाय नाश्ता,दूध व मिष्ठान,लंगर का संगत को प्रसाद वितरण किया गया।वही गतका पार्टी ने अपने जौहर दिखाए।युवा सेवा में तन मन से जुट हुए थे पूरे दिन बिना रुके हुए सेवा में लगे रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement