स्वामित्व योजना के तहत कार्यक्रम 18 जनवरी को
श्रीगंगानगर। भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा 18 जनवरी 2025 को स्वामित्व योजना अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा वर्चुअल माध्यम से पट्टे मय प्रोपर्टी पार्सल वितरण एवं लाभार्थियों को संबोधित भी किया जायेगा। जिला स्तर पर कार्यक्रम का प्रसारण वीसी के माध्यम से हनुमानगढ़ रोड़ स्थित ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल (बीडीआईएस) श्रीगंगानगर में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने सफल आयोजन हेतु जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुए कार्यक्रम की तैयारियों के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे