Ad Code

Recent Posts

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण एवं आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

श्रीगंगानगर। जिले में चल रहे उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यालय जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी की ओर से बुधवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय आमुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड हॉल में किया गया। प्रशिक्षण का आयोजन मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारम्भ किया गया।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान श्री अरविन्द्र सिंह व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री सुभाष चन्द की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण में श्री अनिल कुमार बिश्नोई व श्री जगदीश कुमार सन्दर्भ व्यक्ति द्वारा उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (एनआईएलपी) के क्रियान्वयन एवं सुचारू संचालन के लिए सत्र 2024-25 की वार्षिक कार्य योजना की जानकारी दी गई। इनके द्वारा साक्षरता क्रियान्वयन एजेन्सियों के व्यापक प्रशिक्षण, प्रचार-प्रसार, क्षमतावर्धक योजना, असाक्षरों व स्वयंसेवी शिक्षकों का उल्लास एप पर चिन्हीकरण एवं ंपंजीयन के सम्बन्ध में जानकारी, उल्लास संक्षिप्त प्रवेशिका के द्वारा जीवन कौशल, वित्तिय साक्षरता, कानूनी साक्षरता एवं डिजिटल साक्षरता सम्बन्धी शिक्षण कार्य, सतत शिक्षा पाठय्क्रम, वातावरण निर्माण, सामुदायिक गतिशीलता व सामाजिक चेतना एवं एसैसमेन्ट टेस्ट आदि बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान की गई। आमुखीकरण कार्यशाला प्रशिक्षण में जिले के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक साक्षरता समन्वयक व सन्दर्भ व्यक्तियों एवं जिला कार्यालय के कार्मिकों ने भाग लिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ