Advertisement

Advertisement

विद्युत तार टूटकर नीचे गिरी,दोपहर को लाइनमैन ने तार की दुरुस्त

 

समेजा कोठी।बीती देर रात्रि वार्ड नंबर एक की खाद बीज सोसायटी रोड पर अचानक मुख्य विद्युत तार टूटकर जमीन पर गिर गई। तार टूटने का पता सुबह लगा।सूचना पाकर विद्युत विभाग के फीडर इंचार्ज राजकुमार ने तुरंत गिरी हुई विद्युत तार से लाइट कनेशन हटाया।तार स्पार्क होकर नीचे गिरी होने का अंदाज लगाया गया है।

दोपहर को लाइनमैन ने तार को दुरुस्त कर दिया।गनीमत रही कि किसी राहगीर को करंट नहीं लगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement