Advertisement

Advertisement

जिलेभर में गौशालाओं और राजकीय चिकित्सा संस्थाओं का सघन निरीक्षण


 जिलेभर में गौशालाओं और राजकीय चिकित्सा संस्थाओं का सघन निरीक्षण 

जिला कलक्टर के निर्देश पर एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार ने औचक निरीक्षण कर देखीं व्यवस्थाएं

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देश पर शनिवार को जिले भर में अधिकारियों द्वारा गौशालाओं और राजकीय चिकित्सा संस्थाओं का सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार द्वारा गौशालाओं और चिकित्सा संस्थाओं में सर्दी से बचाव के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए केंद्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर के निर्देशानुसार एडीएम प्रशासन श्रीमती रीना द्वारा चूनावढ़ सीएचसी का निरीक्षण कर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया गया। विभाग की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ रोगियों को समुचित रूप से उपलब्ध करवाने के निर्देश देते हुए उन्होंने प्रभारी अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

गंगानगर एसडीएम श्री रणजीत कुमार द्वारा नेतेवाला में पीएचसी, आयुर्वेद चिकित्सालय और श्री बालाजी गौ सेवा समिति का निरीक्षण किया गया। उन्होंने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के तहत महियांवाली टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक करते हुए सड़क सुरक्षा ऑडिट में चिन्हित स्थलों पर समाधान कार्यवाही प्रारंभ करवाई। इसके अलावा तहसीलदार और नायब तहसीलदार द्वारा सुखाड़िया सर्किल स्थित श्री गौशाला, महियांवाली, लाधूवाला, 6 एलएनपी, कालियां, शिवपुर फतूही, दौलतपुरा, 4 जेड, मिर्जेवाला, 23 जीजी, 14 जेड में गौशालाओं का अवलोकन करते हुए उपलब्ध व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।

सादुलशहर उपखंड में अधिकारियों द्वारा उपजिला चिकित्सालय और 7 गौशालाओं का निरीक्षण किया गया। इनमें 2 शहरी और 5 ग्रामीण गौशालाएं शामिल रहीं। रायसिंहनगर में उपखंड अधिकारी श्री सुभाष चंद्र द्वारा श्री कृष्णा गौ सेवा समिति समेजा, इच्छापूर्णी गोकुल गौशाला भोमपुरा, श्री गौशाला रायसिंहनगर और श्री कल्याण भूमि गौशाला का अवलोकन करते हुए पशुओं के लिए उपलब्ध चारा और सर्दी से बचाव की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।

श्रीकरनपुर एसडीएम श्री श्योराम व डॉ. हीरालाल द्वारा गौसेवा समिति श्रीकरणपुर, तहसीलदार श्री गिरधारी सिंह व डॉ. सुधीर कुमार द्वारा श्री गौशाला श्रीकरणपुर, श्री इन्द्राज बारुपाल नायब तहसीलदार केसरीसिंहपुर व डॉ. महावीर प्रसाद द्वारा श्री गौशाला समिति केसरीसिंहपुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान गौशालाओं में पशुओं को सर्दी से बचाने के लिए तिरपाल, बोरी व छोटे बछडो को गर्म कम्बल से ढकने की व्यवस्था मिली। चारा, खल व दवा भी उपलब्ध मिली।

अनूपगढ उपखंड में एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों द्वारा 8 गौशालाओं और 4 चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण के दौरान उपलब्ध व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। इसी तरह घड़साना उपखंड में अधिकारियों द्वारा 7 गौशाला व 4 चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर सर्दी से बचाव की व्यवस्थाएं देखीं। तहसीलदार विजयनगर श्री बाबूलाल द्वारा श्रीविजयनगर मुख्यालय, शिवपुरी, बिलोचिया 8 एसटीबी गौशालाओं में सर्दी से बचाव एवं चारे की पर्याप्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखचैनपुरा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीविजयनगर का निरीक्षण किया गया। गौशालाओं एवं स्वास्थ्य केंद्र पर व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सही मिलीं।

सूरतगढ़ उपखंड में तहसीलदार श्री कुलदीप सिंह द्वारा श्री कृष्ण गौशाला और श्री गौशाला, पटवारी श्री राजेंद्र सिंह द्वारा श्री रूपगिरी महाराज गौशाला समिति 10 एसएचपीडी, श्री शिवप्रकाश द्वारा श्री जानकी गौशाला सेवा समिति और श्री श्याम गौशाला सेवा समिति, श्री मनोज कुमार द्वारा श्री नंदिनी गौशाला और श्री शिवबाड़ी गौशाला समिति, श्री नरेंद्र द्वारा श्री कृष्ण गौशाला सेवा समिति रघुनाथपुरा और श्री दीनदयाल गौशाला 5,6,7 बीकेएम, श्री सुभाष चंद्र द्वारा श्री कृष्ण गौशाला दो पीपीएम, श्री कामधेनु गौशाला बीरमाना, श्री जसपाल सिंह द्वारा संत श्री बुधराज गोधाम मानेवाला, श्री धर्मवीर भाटी द्वारा श्री कामधेनु गौशाला ढाबा झालार का अवलोकन करते हुए पशुओं के लिए उपलब्ध चारा और सर्दी से बचाव की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement