राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित हुईं गंगानगर की उप जिला निर्वाचन अधिकारी

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित हुईं गंगानगर की उप जिला निर्वाचन अधिकारी
-माननीय राज्यपाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में किया सम्मानित
श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर (आरआईसी) में आयोजित हुआ।
 उक्त कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित मापदण्डों के विभिन्न मानकों के आधार पर निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ सम्पन्न करवाये जाने के फलस्वरूप श्रीगंगानगर की उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन श्रीमती रीना को सम्मानित किया गया।
 माननीय राज्यपाल महोदय श्री हरिभाऊ बागड़े द्वारा श्रीमती रीना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन एवं श्री मधुकर गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे। एडीएम प्रशासन श्रीमती रीना के सम्मानित होने पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू सहित जिला प्रशासन द्वारा प्रसन्नता जताई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ