बालिका स्कूल के बच्चों ने शानदार पिटी,परेड का प्रदर्शन किया
समेजा कोठी।गणतंत्र दिवस कार्यक्रम समेजा उपतहसील में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।नायब तहसीलदार सलिंद्र कुमार व सीआई कृष्ण कुमार ने ध्वजा रोहण किया।पुलिस के जवानों ने सलामी दी।मौके पर पहुंचे मेहमानों का स्मृति स्वरूप शैक्षणिक सामग्री भेंट कर सम्मान किया गया। सभी नागरिकों को मिष्ठान वितरण किया गया।
राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।ध्वजारोहण राजकुमार शर्मा, सीआई कृष्ण कुमार द्वारा किया गया। तत्पश्चात मां सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम की विधिवत रूप से शुरुवात की गई। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि उपतहसीलदार सलिंद्र कुमार व सीआई कृष्ण कुमार रहे। स्कूल के बच्चों द्वारा पिटी परेड का शानदार आयोजन किया गया। सीआई कृष्ण कुमार,राजकुमार शर्मा,नायब तहसीलदार सलिंद्र कुमार द्वारा वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया गया।स्कूल के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पहुंचे मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गांव के सभी सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे