समेजा कोठी।आज गौरव यादव एसपी गंगानगर के निर्देशानुसार "सड़क सुरक्षा अभियान “के तहत एनएच हाइवे 911 पर समेजा कोठी बस स्टैंड पर वाहन चालकों को पुलिस ने वाहन के बीमा, फिटनेस सहित अन्य कागजात पूर्ण रखने व यातायात नियमों की पालन करने की हिदायत दी गई।
साथ ही धुंध के मौसम के चलते रिफ्लेक्टर, फॉग लाइट का इस्तेमाल करते हुए सावधानीपूर्वक निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने के लिए और वाहन चलाते हुए नशा नहीं करने हेतु लोगों को पाबंद किया गया।
सुभाषचंद्र एसडीएम रायसिंहनगर , विकास विशनोई थानाधिकारी समेजा, सलिंद्र कुमार नायब तहसीलदार समेजा कोठी व थाना स्टाफ़ द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य वाहनो पर रिफ़्लैक्टर लगाये गये।यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालको को फूल देकर प्रोत्साहित किया गया।इस दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, मोबाइल वार्ता, क्षमता से अधिक सवारी के चालान भी किए गये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे