Advertisement

Advertisement

किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए संवेदनशील है राजस्थान सरकार

-किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से जिला प्रशासन ने वार्ता में की समझाइश

श्रीगंगानगर। आईजीएनपी के प्रथम चरण में रबी फसलों के पकाव हेतु अतिरिक्त सिंचाई पानी बारी की मांग को लेकर किसानों के 15 फरवरी प्रस्तावित घेराव/धरना कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को अनूपगढ़ एडीएम ऑफिस में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन ने वार्ता की। किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हुई अलग-अलग वार्ताओं में जिला प्रशासन ने कहा कि राज्य सरकार सदैव किसानों के हितों के लिए तत्पर रही है। 

जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने वार्ता में किसान प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय व मुख्य सचिव महोदय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। पंजाब सरकार से भी अतिरिक्त पानी लेने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। जल संसाधन विभाग के अधिकारी लगातार पंजाब के अधिकारियों से संपर्क बनाते हुए अतिरिक्त पानी की व्यवस्था करने के लिए प्रयासरत हैं।

जल संसाधन विभाग (उत्तर) के मुख्य अभियंता श्री अमरजीत मेहरडा ने भी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को आईजीएनपी में पानी की उपलब्धता से अवगत करवाते हुए बताया कि पोंग डैम, रणजीत सागर और हरिके बैराज में वर्तमान में पानी की क्या स्थिति है। वर्तमान में किसानों की सिंचाई पानी की समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत करवाते हुए जल्द समाधान के लिए प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार भी इस दिशा में पूर्ण संवेदनशीलता से प्रयास कर रही है। राज्य सरकार द्वारा उच्च स्तर पर सतत संपर्क करते हुए पंजाब से अतिरिक्त पानी उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव, एडीएम अनूपगढ़ श्री अशोक सांगवान सहित अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement