Advertisement

Advertisement

कार्यशाला में किया साइबर फ़्रॉड के प्रति जागरूक

श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, इलेक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर सेफर इंटरनेट दिवस कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान उपस्थितजनों को साइबर फ़्रॉड के प्रति जागरूक किया गया।

एनआईसी श्रीगंगानगर के डीआईओ श्री परमजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को श्री आत्मवल्लभ जैन गल्स पीजी कालेज में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र श्रीगंगानगर की ओर से सेफर इन्टरनेट दिवस के उपलक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उनके अलावा श्री संजय अरोड़ा प्राचार्य, श्री अजय मेहता, राष्ट्रीय पुरस्कृत शिक्षक ने विभिन्न सुरक्षित इन्टरनेट उपयोग के विषयों पर संबोधित किया गया।

कार्यक्रम में श्री अजय कुमार प्रोग्रामर ने विभिन्न चलचित्रों के माध्यम से साइबर फ्राड आईडेन्टिटी चोरी विषयों पर विद्यार्थियों को लाइव उदाहरणों के माध्यम से समझाया। श्री मलकीत सिंह, वरिष्ठ अध्यापक ने विद्यार्थियों को लीफलेट वितरण के साथ जिला श्रीगंगानगर में हो चुके विभिन्न साइबर फ्राड की गतिविधियों से अवगत करवाया। श्री सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सेफर इन्टरनेट दिवस के उपलक्ष में कार्यशाला का आयोजन करते हुए विद्यार्थियों, युवाओं सहित आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement