विभागीय बैठक में अनुसूचित जाति, वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष ने दिये निर्देश
श्रीगंगानगर,। राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति, वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार नायक 25 व 26 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर श्रीगंगानगर पहुंचे। मंगलवार को श्रीगंगानगर सर्किट हाउस में आयोग अध्यक्ष द्वारा विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ राजस्थान जाति वित्त एवं विकास आयोग विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की और विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों को उक्त योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिये।
इस दौरान वार्ता में उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में विभाग की विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में अभी तक इस वित्तीय वर्ष में लगभग 75 लाख रुपए के अनुदान की राशि वितरित की जा चुकी है। इस वित्तीय वर्ष में 150 लोगों को लाभ पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से 131 लोगों को लाभ दिया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम, राजस्थान जयपुर द्वारा गठित जिला स्तरीय सक्रीनिंग कमेटी द्वारा विभाग की विभिन्न ऋण योजनाओं में प्राप्त आवेदनों के लिए साक्षात्कार जिला कलक्टर श्रीगंगानगर की अध्यक्षता में 27 व 28 फ़रवरी 2025 को आयोजित किए जाएंगे। सफल आवेदकों को नियमानुसार ऋण वितरण की कार्यवाही की जानी है। इसके उपरांत आयोग अध्यक्ष द्वारा जिला कलक्टर के साथ बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे