कार्यालय जिला कलक्टर, श्रीगंगानगर द्वारा श्रीगंगानगर शहर में सफाई व्यवस्था के मद्देनजर आर.ए.एस. अधिकारियों की ड्यूटी वार्डवाइज लगाई जावेगी जिनके द्वारा वार्ड में समुचित सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जावेगा। इसी क्रम में नगर परिषद, श्रीगंगानगर द्वारा प्लास्टिक की रोकथाम हेतु प्लास्टिक केरी बेग्स का उपयोग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उन पर जुर्माना लगाया जावेगा। श्री रजत यादव, आई.ए.एस. आयुक्त नगर परिषद, श्रीगंगानगर द्वारा आमजन व दुकानदारों से अपील की गई है कि वे सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देवे और कूड़ा कचरा ना फैलाये। सफाई कार्य में परिषद् को सहयोग प्रदान करे एवं प्लास्टिक केरी बेग्स के स्थान पर कपड़े के थैले का उपयोग करे। आयुक्त द्वारा बताया गया कि स्ट्रीट लाईट, ऑटो टिप्पर व वाहन इत्यादि जो खराब है उनको ठीक करवाने हेतु शीघ्र अतिशीघ्र टेण्डर लगाये जावेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे