Advertisement

Advertisement

पुरानी आबादी में 109 करोड़ से होगा सीवरेज कार्यों का निर्माण

 

पुरानी आबादी में 109 करोड़ से होगा सीवरेज कार्यों का निर्माण

विधायक श्री बिहाणी ने किया शिलान्यास

शहरवासियों को जल निकासी को लेकर मिलेगी राहत

श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी ने गुरूवार को पुरानी आबादी में अमृत 2.0 योजनांतर्गत 78 किलोमीटर लम्बाई के सीवरेज कार्यों का शिलान्यास किया। इस कार्य में 2 एसटीपी का निर्माण एवं इन कार्यों पर 109.50 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जायेगी।

कुंजविहार में आयोजित शिलान्यास समारोह के अवसर पर विधायक श्री बिहाणी ने कहा कि इससे पूर्व मंडी विकास के लिये 5.85 करोड़ रूपये के निर्माण व विकास कार्य प्रारम्भ किये जायेंगे, जिनका शुभारंभ किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पुरानी आबादी में सीवरेज का कार्य पूर्ण होने से इस क्षेत्र के नागरिकों को जल निकासी की बड़ी राहत मिलेगी तथा एसटीपी के माध्यम से पानी को लिंक चेनल में भिजवाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार तथा केन्द्र में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विकास कार्यों को लेकर कोई कमी नहीं रहेगी तथा जो क्षेत्र विकास से वंचित रह गये हैं, उन क्षेत्रों में विकास को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष बजट में गंगानगर विधानसभा को लगभग 1 हजार करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात दी गई। इसके अलावा नहरों व पक्के खालों के निर्माण, सड़क विकास, शिक्षण संस्थाओं के भवनों, शहरी व ग्रामीण विकास, चिकित्सालयों के लिये विभिन्न मदों से राशि देकर इस क्षेत्र में निर्माण व विकास के नये सौपान प्रदान किये हैं।

इस अवसर पर श्री राजकुमार गुप्ता, श्री मंगतराम सेतिया, श्री विनोद सिडाना, श्री सुनील अरोड़ा, श्री मनीराम स्वामी, श्री कृष्ण, श्री ओम नायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, नागरिकगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement