वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना
विशेष रेलगाड़ी बीकानेर से अयोध्या के लिये 31 मार्च को प्रातः 11 बजे रवाना होगी
श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना अन्तर्गत विशेष रेलगाड़ी बीकानेर से हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या वाया सूरतगढ़-हनुमानगढ़ ट्रेन 31 मार्च 2025 को प्रातः 11 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री ओम प्रकाश ने बताया कि इस यात्रा गाड़ी में बीकानेर रेलवे स्टेशन से 400, सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से 176 एवं हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन से 200 कुल 776 यात्री सवार होंगे। इन 776 यात्रियों को उक्त तीनों रेलवे स्टेशन पर पहुँचने हेतु सूचित किया जा रहा है ताकि समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सके। सहायक आयुक्त, बीकानेर के अधीन बीकानेर एवं चूरू जिले के यात्रियों को बीकानेर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 6 बजे एवं सहायक आयुक्त हनुमानगढ़ डिवीजन के जिला श्रीगंगानगर के यात्रियों को सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रातः 9 बजे व हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर हनुमानगढ़ जिले के यात्रियों को प्रातः 9 बजे से रिपोर्ट करना है। यात्रा में सभी यात्रियों की देख-रेख हेतु 1 ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में 2 सरकारी कर्मचारियों को अनुदेशक एवं चिकित्सा व्यवस्था हेतु एक डॉक्टर व 2 नर्सिंग अधिकारी भी रहेंगे, जो यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेगें। उन्होंने बताया कि यात्री अपने साथ ऑनलाइन भरे गये आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण-पत्र), मूल जनआधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।
जिला हनुमानगढ़ एवं जिला श्रीगंगानगर के वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन करने वाले आवेदक किसी कारणवंश वरिष्ठ नागरिक यात्रा में नहीं जा पाया है, तो वह कार्यालय सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग हनुमानगढ में संपर्क कर सकते हैं अथवा इस कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक श्री योगेश शर्मा (मो. न.- 9829670355) को कार्यालय समय में दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं।
-------
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे