Advertisement

Advertisement

बालक व बालिका वर्ग खेल अकादमियों में चयन हेतु स्पर्धाएं 7 से 21 अप्रैल तक

 बालक व बालिका वर्ग

खेल अकादमियों में चयन हेतु स्पर्धाएं 7 से 21 अप्रैल तक

श्रीगंगानगर। खेल परिषद द्वारा संचालित खेल अकादमियों की चयन स्पर्धा वर्ष 2025-26 के लिये 7 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक चयन स्पर्धाएं आयोजित होगी।

जिला खेल अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि 7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक बालिका फुटबाल अकादमी कोटा में बालिका के लिये, बालक फुटबाल अकादमी जोधपुर में बालक वर्ग, बालक कुश्ती अकादमी भरतपुर में बालक व बालक साईक्लिंग अकादमी बीकानेर में बालक वर्ग की चयन स्पर्धा होगी। इसी प्रकार 9 अप्रैल से 10 अप्रैल तक बालक एथलेटिक्स अकादमी श्रीगंगानगर में बालक वर्ग के लिये, बालिका एथलेटिक्स अकादमी जयपुर में बालिका वर्ग, बालक एथलेटिक्स अकादमी अजमेर में बालक, पेरा खेल अकादमी जयपुर में बालक वर्ग के लिये चयन स्पर्धाएं होगी।

15 अप्रैल से 16 अप्रैल तक बालिका वॉलीबाल अकादमी जयपुर में बालिका वर्ग के लिये, बालक वॉलीबाल अकादमी झुंझुनू में बालक वर्ग के लिये, बालिका तीरंदाजी अकादमी जयपुर में बालिका वर्ग के लिये, बालक तीरंदाजी अकादमी उदयपुर में बालक वर्ग के लिये, बालक तीरंदाजी अकादमी डूंगरपुर में बालक वर्ग के लिये चयन स्पर्धा होगी। 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक बालिका हॉकी अकादमी अजमेर में बालिका वर्ग के लिये, बालक हॉकी अकादमी जयपुर में बालक वर्ग के लिये, बालक कबड्डी अकादमी करौली में बालक वर्ग के लिये, बालक व बालिका कबड्डी अकादमी चुरू में बालक व बालिका वर्ग के लिये चयन स्पर्धाएं आयोजित होगी।

20 अप्रैल से 21 अप्रैल तक बालक हैण्डबाल अकादमी जैसलमेर में बालक वर्ग के लिये, बालिका हैण्डबाल अकादमी जयपुर में बालिका वर्ग के लिये, बालक बास्केटबॉल अकादमी जैसलमेर में बालक वर्ग के लिये, बालक बास्केटबॉल अकादमी सीनियर वर्ग जयपुर में बालक वर्ग के लिये तथा बालिका बास्केटबॉल अकादमी जयपुर में बालिका वर्ग की खेल स्पर्धाएं होगी। खिलाड़ियों की आयु बालक वर्ग में 12 से 16 वर्ष एवं बालिका की आयु 13 से 17 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement