हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर श्री काना राम और पुलिस अधीक्षक श्री अरशद अली ने बुधवार को संयुक्त रूप से अभय कमांड सेंटर, पुलिस कंट्रोल रूम, वायरलेस सिस्टम और साइबर सेल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों में कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और सामने आई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।
एसपी श्री अरशद अली ने बताया कि आमजन को किसी भी तरह की समस्या होने पर वे अभय कमांड सेंटर, कंट्रोल रूम, वायरलेस या साइबर सेल से सीधे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी यूनिट्स को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिलेभर में होटलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नियमित चेकिंग की जा रही है। नाकाबंदी और निगरानी की व्यवस्थाएं भी सख्त हैं। पुलिस- प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जनेश तंवर, पुलिस उप अधीक्षक श्रीमती मीनाक्षी, अभय कमांड प्रभारी डॉ. केंद्र प्रताप सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे