बालिका स्कूल समेजा कोठी का उपखंड अधिकारी ने किया निरीक्षण।
राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय समेजा कोठी का सघन निरीक्षण अभियान के तहत उपखंड अधिकारी सुभाष गोदारा ने विद्यालय में बन रहे ,"मिड डे मील "का औचक निरीक्षण किया जिसमें पोषाहार से संबंधित पोषाहार की गुणवत्ता पोषाहार स्टोर की सफाई व्यवस्था फल वितरण पोषाहार स्टॉक, बाल गोपाल योजना के तहत दूध की मात्रा मिड डे मील के बर्तनों की सफाई व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल आदि का निरीक्षण किया पोषाहार प्रभारी सुनीता भांभू ने बताया कि विद्यालय में नियमित पोषाहार सुचारू रूप से चलाया जाता है जिससे विद्यार्थियों में कुपोषण की कमी आई है साथ ही विद्यालय मैं चल रही परीक्षा का भी औचक निरीक्षण किया । परीक्षा प्रभारी ममता मिगलानी ने सभी कक्षाओं की परीक्षा संबंधित प्रगति पर अवगत करवाया।। प्रधानाध्यापक गुरमीत सिंह चौहान ने उपखंड अधिकारी का पूरे विद्यालय परिसर का निरीक्षण करवाया और विद्यालय की शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। इस पर उपखंड अधिकारी ने विद्यालय से संबंधित पोषाहार से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे