प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत वीडीपी पर चर्चा
श्रीगंगानगर,। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन हेतु सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांवों के लिये वीडीपी पर चर्चा व समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलक्टर द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए कहा कि चयनित गांवों में गुणवत्तापूर्वक कार्य करवाये जायें। ग्रामीण क्षेत्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजना के तहत कार्य करवाये जायें। जो कार्य करवाये जाने आवश्यक हैं, नियमानुसार पूर्ण करवाये जायें।
जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री वीरेन्द्र पाल सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, श्री वी.आई परिहार, सीडीईओ श्री गिरजेश कांत शर्मा, श्री कमलेश मीणा, डॉ. मुकेश मेहता सहित अन्य मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे