Advertisement

Advertisement

प्रधानमंत्री के 22 मई को देशनोक में प्रस्तावित सभा को लेकर मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने की वीसी के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा

 

प्रधानमंत्री के 22 मई को देशनोक में प्रस्तावित सभा को लेकर मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने की वीसी के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा

जिले से पहुंचेंगे 2500 से अधिक लाभार्थी

हनुमानगढ़,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मई को प्रस्तावित देशनोक दौरे को लेकर तैयारिया जोरों पर हैं। इसी क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों के लोकार्पण कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई, जिनमें राजस्थान के 8 स्टेशन भी शामिल हैं।


वीसी के दौरान मुख्यमंत्री ने बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, फलोदी, नागौर, जोधपुर सहित कई जिलों के कलेक्टर्स से तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को समयबद्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। 


हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर श्री काना राम ने जानकारी दी कि जिले के हजारों लाभार्थियों के देशनोक में होने वाली प्रधानमंत्री की सभा में भाग लेने की उम्मीद है। इसके लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था की गई है। गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक बस में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।


वीसी बैठक में जिला कलेक्टर के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री उम्मेदी लाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जनेश तंवर, जिला रसद अधिकारी श्री सुनील कुमार घोड़ेला सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement