Advertisement

Advertisement

बैंक की महिला स्टाफ ने लगाया बीएम पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप

महिलाकर्मी ने बैंक के अंदर अपने दोनों हाथों की का^टी न^सें



अनूपगढ़ के श्रीगणेश मंदिर के पास स्थित एक बैंक में कार्यरत एक महिला स्टाफ ने शनिवार शाम को कथित तौर पर बैंक के शाखा मैनेजर पर मानसिक रूप से परेशान करने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए अपने दोनों हाथों पर क^टर चला दिया। महिला ने बैंक परिसर के अंदर तथा बाहर खूब हंगामा किया। बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना महिला के परिजनों को दी। सूचना पर महिला के परिजन बैंक पहुंचे और महिला से समझाइश कर शांत करने का प्रयास किए। लेकिन महिला लगातार बीएम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाती रहीं और हंगामा करते हुए बैंक में भी समान बिखेर दिया। बैंक के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और महिला से समझाइश के प्रयास किए और उसे इलाज के लिए अस्पताल जाने को कहा। लेकिन महिला बीएम पर मामला दर्ज करने और गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ी रहीं। आखिरकार पुलिस बीएम को पुलिस गाड़ी में बिठाकर पुलिस थाना ले आई।

इसके बाद काफी गहमा गहमी के बाद महिला के परिजन जबरदस्ती उसे अस्पताल ले जहां गए उसे प्राथमिक चिकित्सा दी गई। वहीं सूचना पर एसएचओ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ तथा पुलिस की कालिका यूनिट भी अस्पताल पहुंचें।

महिला ने पुलिस को बताया कि वह पिछले छह माह से उक्त बैंक की गोल्ड लोन शाखा में कार्यरत है। वह अपना कार्य पूरी ईमानदारी से कर रही है अपने सारे टारगेट पूरे कर रही है। उसके काम में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। लेकिन इसके बावजूद बीएम की तरफ से पिछले दो माह से लगातार उसे परेशान किया जा रहा हैं। इसके कहने पर गंगानगर स्टाफ के एक उच्चाधिकारी भी इसे परेशान करते है। उसने पुलिस को बताया कि उसके कपड़ो को लेकर उस पर कमेंट किए जाते हैं। इसके बाद कालिका यूनिट ने भी महिला से पूछताछ की एसएचओ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि महिला तथा उसके परिजनों से पूछताछ की गई है। महिला बैंक कर्मी अभी मानसिक रूप से बयान देने की स्थिति में नहीं है। महिला को एक बारगी उपचार करवाकर स्वस्थ तथा रिलेक्स होने की सलाह दी गई है साथ ही किसी प्रकार के मामले दर्ज करवाने पर निष्पक्ष कार्रवाई के लिए कहा गया है। एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement