आंगनबाड़ी बहन सम्मान कार्यक्रम 5 अगस्त को
जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 11 बजे नोजगे ऑडिटोरियम में
श्रीगंगानगर। महिला एवं बाल विकास विभाग जयपुर के निर्देशानुसार बहनों का सुरक्षा सम्मान पर्व अभियान के तहत आंगनबाड़ी बहन सम्मान कार्यक्रम 5 अगस्त 2025 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर में आयोजित किया जायेगा। इसी क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नोजगे ऑडिटोरियम श्रीगंगानगर में आयोजित किया जायेगा। आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे, उनसे राखी बंधवायेंगे तथा संबोधित भी करेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये एडीएम प्रशासन को नोडल अधिकारी तथा उपनिदेशक आईसीडीएस को सहायक नोडल नियुक्त किया है। इसके अलावा सम्पादित किये जाने वाले विभिन्न कार्य एवं गतिविधियों को लेकर विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे