महात्मा गांधी स्कूल में नशा मुक्त गंगानगर अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित
- विद्यार्थियों में वितरित किए ‘‘मुझे गर्व है-मैं नशा मुक्त हूँ’’ लिखे सुरक्षा कवच पॉकेट बैज
श्रीगंगानगर । जिला कलक्टर डॉ. मंजू और पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत शुक्रवार को महात्मा गांधी स्कूल पुलिस लाइन में कार्यशाला आयोजित हुई। इस दौरान नशामुक्ति के प्रति जागरूकता के लिए विद्यार्थियों में ‘‘मुझे गर्व है-मैं नशा मुक्त हूँ’’ लिखे सुरक्षा कवच पॉकेट बैज वितरित किए गए।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने कहा कि यह केवल बैज नहीं बल्कि नशे के खिलाफ अदृश्य ढाल है, जो पहनने वाले को अपने संकल्प की याद दिलाएगा और उसके आत्मसम्मान को मजबूत करेगा। युवाओं तक यह संदेश पहुंचाया जा रहा है कि नशा मुक्त होना शर्म नहीं, गर्व की सबसे बड़ी पहचान है। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को आत्मसम्मान के साथ नशा मुक्त रहने का अहसास कराना और अपने मित्रों, परिवार व समाज में नशा मुक्ति के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में सक्रिय करना है।
उन्होंने कहा कि यह बैज रोजाना विद्यार्थियों पर गर्व से लहराएगा, जिससे उन्हें यह संदेश मिलेगा कि मैं सुरक्षित हूँ, और मैं अपने साथियों को भी सुरक्षित रखूंगा। जब बडी संख्या में विद्यार्थी एक साथ यह बैज पहनेंगे तो जिले भर में नशा मुक्ति को लेकर सामाजिक दबाव और सकारात्मक माहौल बनेगा। स्कूल और कॉलेज में प्रवेश करते ही छात्र-छात्राओं का यह संदेश हर देखने वाले को याद दिलाएगा कि बदलाव की शुरुआत खुद से होती है।
जिला कलक्टर ने कहा कि आज का गर्व, कल का नेतृत्व बनेगा। जब युवा खुद नशा छोड़कर दूसरों को प्रेरित करते हैं, तभी समाज में क्रांति आती है। यह बैज सिर्फ धातु या कपड़े का टुकड़ा नहीं बल्कि हर युवा के दिल में बसा एक वादा है, जो खुद को और अपने साथियों को नशे से बचाना है। भविष्य में इस पहल के तहत ‘‘मैं नशा मुक्त हूँ, मेरा गांव नशा मुक्त है, संदेश को भी जोड़ा जाएगा, जिससे यह मुहिम घर-घर और गली-गली तक पहुंचेगी। नशा मुक्ति का जनांदोलन बनाया जाएगा।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती रीना, शिक्षा विभाग से एडीपीसी समसा अभियान श्री अरविंदर सिंह, एपीसी श्री तेज प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य रिंपा तलवार सहित अन्य उपस्थित रहे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से श्री विक्रम ज्याणी ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे