तिरंगा आजाद रहे, आबाद रहे....
.स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
श्रीगंगानगर,। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार शाम को एसडी बिहाणी कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।
इससे पहले जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने दीप प्रज्ज्वलित किया। किडस् कैम्प कॉन्वेंट स्कूल ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद गुड शैफ़र्ड पब्लिक स्कूल ने ना झुकेगा देश अपना, बाल निकेतन सी.सै. स्कूल ने दिल में मेरे है ये मेरा वतन, जुबिन सुपास्टिक होम एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने तिरंगा आजाद रहे....आबाद रहे, बिहाणी चिल्ड्रन एकेडमी ने हिम्मत से काम लेंगे घबराना कैसा, श्री गुरूनानक खालसा गर्ल्स पब्लिक स्कूल ने कर हर मैदान फतेह, भारती कान्वेंट स्कूल ने कांधे पे सूरज टिका के चला तू, पी.एम.श्री रा.बा.उ.मा. विद्यालय (मटका चौक) ने ओ आयो राजस्थान थारे, बिरला पब्लिक स्कूल ने ऐ वतन ऐ वतन, बीडीआईएस की सांची सेठी ने कत्थक (वंदेमातरम) नृत्य की प्रस्तुति दी
इसके अलावा नोजगे पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जहां धरती गाती गीत नया, सरस्वती पब्लिक स्कूल ने देश आजाद रहे, ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल ने ये दुनिया इक दुल्हन, जैन पब्लिक स्कूल ने फिर भी दिल है हिन्दूस्तानी, राजेन्द्र चिल्ड्रन एकेडमी ने सरहद पे हमें आवाज लगानी है, श्री गुरूनानक गर्ल्स सी.सै. स्कूल के बच्चों ने पंजाबी लोक नृत्य की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। उपस्थितजनों ने तालियां बजाकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर श्री यादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक, एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, एएसपी श्री रघुवीर शर्मा, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, एसडीएम गंगानगर श्री नयन गौतम, प्रशिक्षु आईएएस अदिति यादव, श्री अशोक असीजा, श्री धीरज चावला, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विजय कुमार, श्री अरविंदर सिंह, डॉ. दीपक मोंगा, श्री देवानन्द, श्रीमती कविता सिहाग, श्रीमती शर्मिला, श्रीमती प्रीति गर्ग, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, उनके अभिभावक और स्टाफ सहित अन्य मौजूद रहे। प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। श्री भारत सिडाना, श्री अमृतपाल, श्रीमती मीनाक्षी आहूजा ने मंच संचालन किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे