Advertisement

Advertisement

जिले की 342 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर 5 व 6 अगस्त को 18 गांवों में लगेंगे शिविर

 भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा शिविर आयोजित होंगे

जिले की 342 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

5 व 6 अगस्त को 18 गांवों में लगेंगे शिविर

श्रीगंगानगर,। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के शिविरों का आयोजन किया जाएगा। श्रीगंगानगर जिले की कुल 342 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगें। 5 व 6 अगस्त को 18 गांवों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

 अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री मुकेश कुमार जॉंगडा ने बताया कि 5 अगस्त को एसबीआई द्वारा 5ई छोटी, रूपनगर, आरजीबी बैंक द्वारा 7 डीडी में, पीएनबी द्वारा खेरूवाला में, बीओआई द्वारा फरीदसर में, आरजीबी द्वारा 4एमएसआर, 22 आरजेडी, एसबीआई द्वारा बाजूवाला व 5एएस में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इसी प्रकार 6 अगस्त 2025 को बैंक यूबीआई द्वारा 5 जी छोटी में, पीएनबी द्वारा गुलाबेवाला, 8एनएनए, किलावांली में बैंक बीओआई द्वारा घमंडिया में, आरजीबी द्वारा सलेमपुरा व 24एएससी में, एसबीआई द्वारा भादवां वाला व 50 जीबी में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के तहत पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण एवं प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत नये खाते खोले जाएंगे तथा निस्क्रिय खातों के लिए रि-केवाईसी की जाएगी। आयोजित शिविर स्थल पर आस-पास के नागरिक पंहुचकर लाभ ले सकंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement