समेजा कोठी।श्री गंगानगर एसपी डॉक्टर अमृता ने आज शाम को समेजा अटल सेवा केंद्र में पुलिस पब्लिक पंचायत कार्यक्रम किया।महिला शक्ति ने साफा पहनाकर एसपी का स्वागत किया। एसपी ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है,नशा तस्करों को पकड़वाने में आमजन सहयोग करे।एसपी ने कहा कि किसी भी तरह के लालच में आकर तस्करों की मदद न करें,क्योंकि ऐसा करने से आपका परिवार तो नशे के दलदल में फंस कर खत्म होगा ही साथ में आप पर कानूनी कार्यवाही भी होगी। एसपी ने आमजन से आग्रह किया कि सभी जागरूक माता पिता अपने बच्चों पर निगरानी रखे कि कही बच्चा नशेड़ियों के चंगुल में तो नहीं फंस गया।मौके पर डॉक्टर अमृता ने जनसुनवाई भी की।सीमावर्ती क्षेत्र बांडा से जागरूक नागरिकों ने बांडा,सलेमपुर सहित गांवों में सरेआम चिट्टा बिकने की बात कही जिस पर एसपी ने शीघ्र कार्यवाही करने का भरोसा दिया।वही कई नागरिकों ने रात्रि कालीन के समय शरारती तत्व सड़कों पर टोली बनाकर खड़े रहने की समस्या रखी जिस पर एसपी ने तुरंत समेजा थाना प्रभारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।वही समेजा से गोगा देवी सहित ग्रामीणों ने समेजा में जगह जगह अवैध शराब ब्रांच खुली होने की समस्या रखी। समेजा में लगभग 6 अवैध शराब बांचें खुली हुई हैं जिसे बंद करने की मांग उठी है।एसपी ने नशा रोकने के लिए सूचना देने हेतु आमजन को एक वाट्सअप नंबर 8764513201 दिया और कहा कि आप इस नंबर पर सूचना दे कार्यवाही करना हमारा काम। एसपी ने जनता को भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।एसपी ने कहा कि आप पुलिस का सहयोग करे हम आपके सदैव ऋणी रहेंगे।कार्यक्रम में लोगों ने एसपी की सहराना की कहा कि अब विश्वाश हैं कि क्षेत्र जल्द नशा मुक्त होगा।कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे