![]() |
| भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती |
हनुमानगढ़। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव वर्ष के तहत 1 से 15 नवंबर तक विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक डॉ. ममता बिश्नोई ने बताया कि इन कार्यक्रमों के अन्तर्गत रविवार को लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन ई-मित्र केंद्रों पर जिला प्रशासन, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से किया गया। जिले में रविवार को शिविर में 4760 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया।
डॉ. बिश्नोई ने बताया कि वर्तमान में भारत व राज्य सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से संचालित राष्ट्रव्यापी संतृप्ति अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री जन धन खाता खोलना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत नामांकन करना व निष्क्रिय प्रधानमंत्री जन धन खाता या अन्य बैंक खातों का पुन सत्यापन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, 'सुरक्षा बीमा योजना अन्तर्गत बीमा दावों का वितरण होगा। प्रधानमंत्री जन धन खाता व अन्य बैंक खातों के उत्तराधिकारी नामित करना इत्यादि कार्य वित्तीय समावेशन शिविर में किए गए है।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे