धाणका समाज के जाति प्रमाण-पत्र लंबित; संघर्ष समिति ने चेताया—12 दिसंबर तक समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज होगा


हनुमानगढ़। अनुसूचित जनजाति श्रेणी के धाणका समाज को जाति प्रमाण-पत्र जारी नहीं होने के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर चल रहा धरना मंगलवार को 121वें दिन भी जारी रहा। संघर्ष समिति ने बढ़ती नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि 12 दिसंबर तक समाधान नहीं आया तो आंदोलन को प्रदेश स्तर तक विस्तार दिया जाएगा।

समिति पदाधिकारियों के अनुसार, ऑनलाइन आवेदनों पर अनावश्यक आपत्तियाँ लगाई जा रही हैं, जिससे पात्र परिवार छात्रवृत्ति, प्रवेश, भर्ती और अन्य योजनाओं से वंचित हो रहे हैं। समिति ने कहा कि सभी दस्तावेज पहले ही शासन स्तर पर उपलब्ध करा दिए गए थे, फिर भी कोई ठोस प्रगति नहीं हुई।
उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद सरकार और जनप्रतिनिधियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया है। समिति ने स्पष्ट कहा कि अब समाज आंदोलन के बड़े रूप के लिए तैयार है और सरकार को इसका राजनीतिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ