हनुमानगढ़। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव रविंद्र सिंह बेनीवाल के हनुमानगढ़ आगमन पर कांग्रेसजनों ने भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने मालाएँ पहनाकर और नारों के साथ उनका अभिनंदन किया। सभी ने इसे संगठन के लिए ऊर्जा देने वाला निर्णय बताया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बेनीवाल लंबे समय से संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं और उनकी निष्ठा व अनुभव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने विश्वास जताया कि ओबीसी वर्ग से जुड़े मुद्दों को अब और मजबूती से उठाया जाएगा और संगठन की पकड़ स्तर पर मजबूत होगी।
बेनीवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सामाजिक न्याय, ओबीसी अधिकारों और संगठन सुदृढ़ीकरण के लिए पूर्ण समर्पण के साथ काम करेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय पदाधिकारी और युवा कार्यकर्ता शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे