नागरिक सुरक्षा का 63वां स्थापना दिवस मनाया गया
श्रीगंगानगर, 6 दिसम्बर। नागरिक सुरक्षा का 63वां स्थापना दिवस शनिवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय, श्रीगंगानगर में गरिमामय रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपनियंत्रक श्री नयन गौतम (IAS) द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस दौरान भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री तथा राजस्थान सरकार द्वारा जारी संदेशों का वाचन किया गया।
श्री गौतम ने ऑपरेशन सिंदूर, जिले में नहरों पर किए जा रहे बचाव अभियानों तथा विभिन्न रेस्क्यू ऑपरेशनों की विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा टीमों ने आपदा प्रबंधन एवं जनसुरक्षा में प्रभावी और प्रशंसनीय भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम के दौरान नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने संयुक्त अभ्यास, मॉक ड्रिल, अग्निशमन तकनीकों और आपदा के समय सुरक्षित बचाव के तरीकों का प्रदर्शन किया। इससे विद्यार्थियों और उपस्थित जनों को आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया एवं सुरक्षा उपायों की व्यवहारिक जानकारी मिली।
इस आयोजन में नागरिक सुरक्षा के लगभग 500 स्वयंसेवक, कॉलेज प्राचार्य सहित स्टाफ एवं 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की सफलता में नागरिक सुरक्षा कार्यालय के कमल गुप्ता (सहायक प्रशासनिक अधिकारी), अनिल शर्मा, सुखवंत सिंह, हेत राम (फायरमैन), मनोज कुमार (पार्ट-टाइम अनुदेशक), कृष्ण कुमार और निर्मल जैन (चीफ वार्डन) का विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे