संगरिया. थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला को निशाना बनाने वाले दो शातिर बदमाश पुलिस की तेज कार्रवाई से 24 घंटे में ही गिरफ्त में आ गए। वारदात में शामिल दोनों आरोपियों की पहचान राजेंद्र उर्फ ज्ञानी (28) और कृष्ण (40), निवासी संगरिया, के रूप में की गई है। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे 80 वर्षीय गीता देवी कथा सुनने जा रही थीं। रेलवे लाइन पार करने के बाद सड़क पर पहुंचते ही दो युवक पीछे से आए और झपट्टा मारकर उनकी आधा तोला सोने की बाली छीनकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़िता के बेटे सतीश कुमार अग्रवाल ने थाना संगरिया में रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच तेज की। घटना की गंभीरता को देखते हुए संगरिया पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर नेटवर्क और मोबाइल लोकेशन एनालिसिस की मदद से आरोपियों की पहचान तय की। तकनीकी और फील्ड इंटेलिजेंस को मिलाकर तैयार किए गए सुरागों के आधार पर पुलिस ने दोनों बदमाशों को धर दबोचा। एसआई प्रमोद सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक और छीनी गई सोने की बाली भी बरामद कर ली है। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि वारदात का तरीका देखकर संभावना है कि आरोपी पहले भी ऐसे अपराधों में शामिल रहे हों। आगे की जांच जारी है।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे