ग्रामीणों के लिए बड़ा स्वास्थ्य सहयोग: युवा परिवार वेलफेयर फाउंडेशन का निःशुल्क शिविर, सैकड़ों ने कराई जांच

पीलीबंगा । उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पण्डितांवाली में रविवार को युवा परिवार वेलफेयर फाउंडेशन ने एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया। ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थकेयर एक्सेस बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कैंप में सैकड़ों ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं, ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।

शिविर की शुरुआत फाउंडेशन के उद्देश्यों और सामाजिक सरोकारों पर प्रकाश डालते हुए हुई। इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष विक्रम रामगढिय़ा, प्रशासक कुलदीप जाखड़ और सुरेंद्र सूफी ने जनसेवा की निरंतर जरूरत और ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर अपने विचार व्यक्त किए।

शिविर में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस रखते हुए बीएमएस आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. कुलविंदर कौर ने उन्हें महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी और जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।

इस सेवा अभियान में सतपाल, दीपू गांधी, राकेश भारद्वाज, भागीरथ, सुनील कुमार, ग्राम विकास अधिकारी गिरिराज मीणा सहित कई कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

ग्रामीणों ने फाउंडेशन के इस प्रयास को सराहते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं की वास्तविक पहुंच भी सुनिश्चित करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ