Advertisement

Advertisement

अचानक धू-धु कर जल उठा ट्रांसफार्मर । Report Exclusive

  
मनजीत सिंह(श्री गंगानगर):-श्री करणपुर के वार्ड न 8 में शाम 5 बजे के करीब रडे वाला रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गयी देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया और मोहल्ले में अफरातफरी मच गई मौके की नजाकत को समझते हुए वार्डवासी बिंदु मिस्त्री ने तुरंत बिजली विभाग को फोन कर हादसे की जानकारी दी और लाइट बन्द करवाई अन्यथा बढ़ा हादसा हो सकता था। 

कुछ यूँ जला ट्रांसफार्मर देखे विडियो



कुछ समय बाद विधुत कर्मचारी विरेन्दर ,भंवर लाल एंव अन्य कर्मचारी ने तत्परता दिखाते हुए वार्डवासी लक्ष्मण,श्रवण,भूपेन्द्र,मनजीत सिंह,राजीव वाट्स आदि ने मिट्टी डालकर आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया  जेईएन अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि शॉर्टसर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गयी ट्रांसफार्मर के अधिक गर्महोने के कारण कल सुबह ट्रांसफार्मर दुरस्त कर सप्लाई चालू की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement