Advertisement

Advertisement

अध्यापिकाओं और छात्राओं के बीच हुआ क्रिकेट मैच, अध्यापिकाओ ने मारी बाज़ी । Report Exclusive


हनुमानगढ़ टाऊन के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे अध्यापिकाओं व छात्राओं के मध्य टेनिस बाल किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद सुनीता प्रदीप ऐरी थी, मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता का उद्घाटन खिलाड़ीयो के साथ परिचय कर व टॉस के साथ किया । टॉस अध्यापिकाओं की टीम ने जीत कर पहले फिलडिंग करने का निर्णय लिया ।
ये भी पढ़े -हॉकी प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम को मिला देश में तीसरा स्थान,खिलाडियों का ग्रह जिले में पहुँचने पर हुआ स्वागत
 बालिकाओं कि टीम की ओपनर मधुलिका व गगनदीप ने करते हुए बिना विकट खोये पॉच ओवरों में 35 रन बनाये जिसमे मधुलिका ने 10 रन व गगनदीप ने 15 रन का योग दान दिया ।  36 रन के लक्ष्य को लेकर उतरी अध्यापिकाओं कि टीम में ओपनिग श्रीमती चेतना आर्य व श्रीमती नीलम ने कि, श्रीमती चेतना आर्य ने तीन चौको की सहायता से 22 रन बना कर रन आउट हुई,चेतना आर्य का स्थान लेने आई श्रीमती मीत ने स्कोर आगे बढाते हुए विजेयी चौका लगाते हुए टीम को विजय दिलाई इस स्कोर में श्रीमती नीलम ने 12 रन का सहयोग दिया । प्रतियोगिता में मैन ऑफ दा मैच श्रीमती चेतना आर्य रही । अध्यापिकाओं की टीम की कप्तान प्राचार्य श्रीमती अंलका भाखर ने विजेता टीम को बधाई दि और कहा कि बालिकाओं ने भी अछा प्रदर्शन किया । उन्होने कहा ग्रीष्म अवकाश से पूर्व  गुरू शिष्य की परपरा को बढाते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मुय अतिथि पार्षद सुनीता ऐरी ने भी विजेता टीम को बधाई दी व बालिकाओं को भी प्रोत्साहित करते हूए कहा कि बालिकाओं ने प्रतियोगिता को खेल की भावना से खेला व गुरू शिष्य के रिश्ते को बनाये रखा । इस प्रतियोगिता के अपायरीग राष्टीय टेनिस किक्रे ट खिलाड़ी रेखा गोदारा,शैलजा,स्वाति और सिमरन ने कि । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement