मनजीत सिंह(श्री गंगानगर):- केसरी सिंह पुर नगर पालिका के पार्षद राजेश गर्ग के प्रयासो से वार्ड की मुख्य सडक जिसकी चौडाई 30 फीट है ओर इसपर लगभग 12 लाख रुपये राशि की लागत आयेगी यह सडक डा. अमरनाथ के घर से शुरु होकर पत्रकार अशोक बजाज के मकान तक बनेगी आज सुबह 12 बजे इस सडक का उद्धघाटन किया गया जिसमें पूर्व पार्षद अशोक गर्ग , वार्ड 13 के पार्षद सुरेश कुक्कड, भाजयूमो अध्यक्ष सुरेश धींगडा , ओम प्रकाश धींगडा , अमरजीत गुम्बर के अलावा नगरपालिका के जे.ई.एन. सिद्धार्थ जांदू सहित गणमान्य नागरिक भी इस अवसर पर मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे