|
डॉ. दर्शन आहूजा |
श्रीगंगानगर। अरूटवंशी अरोड़ा समाज श्रीगंगानगर जिले में समाजसेवा से जुड़ा एक मेहनती व बहुसख्यक वर्ग हैं ओर समाज का प्रतिनिधित्व अरोड़ा समाज व इलाके के विकास का पूर्ण आधार रहता हैं। यह कहना हैं यह कहना हैं अरोड़ा बिरादरी के वरिष्ठ सदस्य ओर प्रसिद्ध शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. दर्शन आहुजा का। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधित्व के लिये चुनाव एक सहसामायिक व संविधानिक प्रक्रिया हैं। चुनावी प्रक्रिया किसी समाज विशेष की नहीं, बल्कि पूरे विश्व का अहम भाग हैं। यह एक कस्बे से लेकर सम्पूर्ण भारत के लोकतंत्र का प्रतिविम्ब हैं। चुनावी प्रक्रिया जनसमाज का वो पर्व हैं, जो उन्हें अपनी आशाओं, अभिलाशाओं, अपेक्षाओं ओर प्रतिनिधियों में अपने विश्वास दिलाने एक अवसर प्रदान करता हैं। इसी के साथ प्रतिनिधियों को जिम्मेदार, लोकप्रिय ओर सामाजिक प्रगति में नई सोच लाने का मौका देता हैं। इसलिये सर्वसम्मति की बजाय चुनाव ही कारगर हैं। वहीं अरोड़ा बिरादरी के वरिष्ठ सदस्य ओर प्रसिद्ध शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. दर्शन आहुजा ने कहा कि मेरा कोई चुनाव लडऩे का कोई मन नहीं हैं ओर न आगे रहेगा। मेरा सिर्फ यहीं उद्देश्य हैं कि समाज को चुनाव के दौरान अरोड़ा समाज के लिये एक अच्छा ओर विकासदूत अध्यक्ष मिले, जो समाज के अमीर से लेकर गरीब तक सबकी बात सुने ओर अच्छे तरीके से स्कूल ओर धर्मशाला का संचालन हो।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे