सादुलपुर के पत्रकार जयराम आचार्य ने दिया ईमानदारी का परिचय

सादुलपुर (ओमप्र्रकाश).। सोमवार को करीब 10 बजे पत्रकार जयराम आचार्य सदैव की तरह फिल्ड पर निकले तो अम्बेडकर सर्किल के पास उन्हे एक स्मार्ट फोन मिला। आचार्य ने बाईक से उतरकर फोन उठाया और आस पास के लोगो को फोन के बारे पुछा लेकिन वहा पर फोन के वास्तविक मालीक का पता नही चला तो फोन सेव नम्बरों पर काॅल किया तो पता चला कि नेशनल हाईवें 65 विनय प्लाजा रेस्टोरेन्ट के समीप स्थित बनडा इन्जिनरींग वक्र्स शाॅप के संचालक मदनलाल शर्मा है। पत्रकार जयराम आचार्य ने अपने इमानदारी का परिचय देते हुए मदनलाल को फोन लोटा दिया। फोन को लेकर मदनलाल शर्मा इतने खुश हुए कि पत्रकार जयराम आचार्य को ईनाम देना चाहा तो आचार्य ने अपना कर्तव्य बताकर ईनाम लेने से मना कर दिया ।