Advertisement

Advertisement

कॉलेज की भूमि को बेच खाया,अब शहरवासियों ने किया सबक सिखाने का रुख तेयार

रायसिंहनगर । कस्बे में शहीद भगत सिंह कॉलेज की भूमि के बेचान को लेकर आमजन में आक्रोश व्याप्त हो चूका हैं जिसके बाद आज 26 फ़रवरी को पब्लिक पार्क मे  शहीद भगत सिंह कॉलेज की 7 बीघा जमीन का गलत तरीके से बेचान करने वाले दोषी लोगो के खिलाफ कार्यवाही को लेकर कल सोमवार  को रायसिंहनगर के बन्द को सफल बनाने को लेकर बैठक की गई हैं । जिसमे सर्वसम्मति से कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया और ये निर्णय लिया गया की जब तक कॉलेज की जमीन वापिस ना हो जाये व् दोषियो को कड़ी सजा ना मिल जाये और कॉलेज के सरकारीकरण तक कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति के बेनर तले विभिन संघठन आन्दोलनरत रहेंगे।
इस बैठक में श्योप्त मेघवाल ,राजेश अरोड़ा ,  सुमित पूनिया ,पिंकी गौड़, गुरशरण बरार ,नरेंद्र बुर्ट, किशोर बारूपाल, सुभम कांडा,सुमित राजपुरोहित,प्रमोद भाकर, प्रमोद हुडा, रवि मालिया,अजय पन्त गोदारा,कपिल शरण,राजू शरण, मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement