वाहन से टृटी खिनानिया वितरिका की लाईनिंग

चारणवासी। खिनानिया वितरिका नहर की लाईनिंग(ऊपर वाली दीवार) कई जगह से अज्ञात वाहन चालक ने
तौड़ दी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चारणवासी-चक नौ के.एन.एन की संपर्क सड़क पर बने पुल से लेकर रतनपुरा हेड तक दो-तीन जगह से लाईनिंग टूटी हुई हैं। किसानों ने बताया कि लगता हैं यहां से कोई अज्ञात भारी वाहन गुजरा हैं जिस के दबाव से मिट्टी नहर की ओर धसने के कारण लाईनिगं टूट कर नहर में गिर गई। या किसी असामाजिक तत्व द्वारा वाहन से तौडी दी हो। उखड़ी ईंटे नहर के अन्दर पड़ी हैं जो पानी के बहाव से आगे भी जा सकती हैं। लोग ईंटे उठाने का भी प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में सिंचाई विभाग के एक्सईएन शिवचरण से बात कि बताया कि मामले को दिखवा लेता हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ