Advertisement

Advertisement

राजकीय जिला चिकित्सालय बीकानेर सम्भाग में दूसरी बार इतिहास रचने की तेयारी में

हनुमानगढ़ महात्मा गांधी स्मृति राजकीय जिला चिकित्सालय, चिकित्सा के क्षेत्र में दूसरी बार बीकानेर संभाग में इतिहास रचने जा रहा है। 25 व 26 फरवरी को राजकीय जिला चिकित्सालय में भटनेर सर्जिकाॅन द्वारा दूसरी लाईव सर्जिकल वर्कशाॅप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राजस्थान व हरियाणा क्षेत्र से विभिन्न रोगों के विशेाज्ञ चिकित्सक भाग लेकर अलग-अलग बीमारियांे से पीड़ित रोगियों का आॅपरेशन करेगंे। यह जानकारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एम.पी. शर्मा ने शुक्रवार को राजकीय जिला  चिकित्सालय मे आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होनें बताया कि लाईव सर्जीकल वर्कशाॅप से आमजन को बहुत फायदा मिलेगा। वर्कशाॅप में जो चिकित्सक दूरदराज से आ रहे है वे अपने अपने क्षेत्र में दिग्गज चिकित्सक है। उन्होंनें बताया कि यूरोलाॅजी विशेाज्ञ डाॅ. अमीलाल भट्ट एवं कैंसर सर्जरी विशेाज्ञ डाॅ. राजेन्द्र कड़वासरा जिनके पास 4-6 माह की वेंटिग है वे यहां पर आकर सर्जरी करेगंे और वर्कशाॅप में शामिल होने वाले स्थानीय चिकित्सकों की शंकाओं का भी समाधान करेगें। उन्होनें बताया कि गत र्वा आयोजित लाईव सर्जिकल वर्कशाॅप के पश्चात राजकीय चिकित्सालय में लगभग 160 लेप्रोस्काॅपी सर्जरी की गई है और इस वर्कशाॅप के पश्चात अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियोें की सर्जरी भी यहा पर करना संभव हो पायेगा। वर्कशाॅप में शामिल होने के लिए 120 प्रतिनिधियों का पंजीकरण हो चुका है। वर्कशाॅप के दौरान स्तन कैसंर, थाॅयराइड का आॅपरेशन, पितों की थैली का दूरबीन आॅपरेशन, हर्निया एवं अपेन्डिक्स का दूरबीन आॅपरेशन, गर्भाश्य का आॅपरेशन, गुर्दे में पथरी एवं गदूद के आॅपरेशन किये जावेगें।
                उन्होनें बताया कि लाईव सर्जीकल वर्कशाॅप में डाॅ. अमीलाल भट्ट यूरोलाॅजिस्ट प्रिंसीपल मेडिकल काॅलेज जोधपुर , डाॅ. आर. के. कड़वासरा पीजीआई रोहतक, डाॅ. एस.पी. चैहान बीकानेर, डाॅ. प्रभा ओम एसएमएस मेडिकल काॅलेज जयपुर, डाॅ. भंवर यादव एसएमएस मेडिकल काॅलेज जयपुर, डाॅ. जीवन कांकरियां एसएमएस मेडिकल काॅलेज जयपुर, डाॅ. एल.एन. मीणा एसएमएस मेडिकल काॅलेज जयपुर, डाॅ. आर.के. काजला पीबीएम बीकानेर, डाॅ. सी.पी. दाधिच जयपुर, डाॅ. प्रदीप वर्मा एसएमएस मेडिकल काॅलेज जयपुर. डाॅ. गजेन्द्र सक्सेना पीबीएम बीकानेर आदि भाग लेगें।
             पत्रकार वार्ता में डाॅ विजय शर्मा, डाॅ. विजय छाबड़ा, डाॅ. योगेन्द्र तनेजा, डाॅ. सुखपाल सिंह बराड़, डाॅ. विनोद सहारण, डाॅ. शंकरलाल सोनी, डाॅ. मुकेश, डाॅ. डी.सी. खत्री आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement