Advertisement

Advertisement

3 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, एक कार भी बरामद

प्रतापगढ़ । (दिलीप सैन)

   जिला पुलिस प्रतापगढ़ द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना धोलापानी की टीम द्वारा 5 मार्च विवार को नाकाबंदी में 03 किलोग्राम अफीम के साथ 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया व तस्करी में प्रयुक्त वाहन लग्जरी कार आई-20 नम्बर 7994 को जब्त किया।शम्भुसिंह थानाधिकारी धोलापानी मय पुलिस बल के हाईवे नम्बर 113 थाना धोलापानी के सामने नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान प्रतापग़ढ़ से चितोड़गढ़ की तरफ जा रही 01 लग्जरी आई-20 कार नम्बर 7994 को रूकवाया तथा चैक की जिसके दौरान कार में बैठे व्यक्तियों (1) गुरूप्रितसिंह पिता गुरूदीपसिंह जाति राय सिक्ख उम्र 23 वर्ष निवासी बुरवाल थाना मेथपुर जिला जालधंर पंजाब (2) सुखविन्दर सिंह पिता हरबंष सिंह जाति जट सिक्ख उम्र 34 वर्ष निवासी बिल्ली बडैच तहसील व थाना साहकोट जिला जालंधर पंजाब (3) अमृतपाल सिंह पिता गुरूदेवं सिंह जाति जट सिक्ख उम्र 23 साल निवासी बिल्ली बडैच तहसील व थाना साहकोट जिला जालंधर पंजाब (4) प्रेमपाल सिंह पिता सरवन सिंह जट सिक्ख उम्र 20 वर्ष निवासी सुरखपुर तह व जिला कपुरथला पंजाब की गतिविधियां सदिग्ध पाई जाने से कार को गहनता से चैक किया। चैकिंग के दौरान कार से अफीम बरामद हुई जिसका वजन करने पर 03 किलोग्राम हुई। उक्त आरोपियों के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही करके धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया।
            पुलिस द्वारा आरोपियों से उक्त अफीम के बारे में पूछताछ करने पर पंजाब ले जाना बताया तथा आरोपियों से अफीम के विक्रेतओं के बारे में पूछताछ की जा रही हैं। आरोपियों को आज सोमवार को माननीय न्यायायल एनडीपीएस कोर्ट के समक्ष पेष किया गया एवं पूछताछ हेतु 04 दिन का पुलिस रिमांड लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement