Advertisement

Advertisement

मार्च माह में श्रीगंगानगर जिले में 38 स्थानों पर दी जायेगी चिकित्सा सेवा

श्रीगंगानगर  जिले में माह मार्च 2017 में 38 स्थानों पर आयोज्य परिवार कल्याण स्थाई दिवस सेवाएं दी जायेगी।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 4 मार्च को राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर में, 5 मार्च को सीएचसी विजयनगर, 7 मार्च को पीएचसी कोनी, 8 मार्च को पीएचसी हिन्दुमलकोट, 9 मार्च को पीएचसी सरदारगढ़ तथा सीएचसी अनूपगढ़, 10 मार्च को राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर, 11 मार्च को सीएचसी केसरीसिंहपुर तथा पीएचसी सोमासर, 12 मार्च को सीएचसी सादलशहर तथा पीएचसी ख्यालीवाला, 14 मार्च को पीएचसी जैतसर, पीएचसी रामसिंहपुर तथा पीएचसी मिर्जेवाला, 15 मार्च को सीएचसी सूरतगढ एवं सीएचसी रायसिंहनगर, 16 मार्च को पीएचसी बीरमाना तथा पीएचसी लालगढ़, 17 मार्च को सीएचसी राजियासर, 18 मार्च को राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर तथा सीएचसी करणपुर, 19 मार्च को पीएचसी कमरानिया, 20 मार्च को सीएचसी विजयनगर, पीएचसी ढाबा, 21 मार्च को सीएचसी चूनावढ़ तथा सीएचसी रिडमलसर, 22 मार्च को सीएचसी सादुलशहर, 23 मार्च को सीएचसी अनूपगढ़, 24 मार्च को पीएचसी समेजा कोठी, 25 मार्च को सीएचसी पदमपुर, 26 मार्च को राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर तथा पीएचसी डूंगरसिंहपुरा, 27 मार्च को सीएचसी गजसिंहपुर तथा सीएचसी सूरतगढ़, 28 मार्च को सीएचसी घडसाना, 29 मार्च को पीएचसी रावला, 30 मार्च को सीएचसी 365 आरडी तथा सीएचसी रायसिंहनगर में शिविर आयोजित होगा।


Advertisement

Advertisement