Advertisement

Advertisement

लौंगवाला में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल में उमड़ी भीड

 हनुमानगढ। जिला कलक्टर  प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में गुरूवार को जिले की पीलीबंगा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लौंगवाला स्थित अटल सेवा केन्द्र में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।पीलीबंगा तहसील की लौंगवाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरूवार रात को हुई जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल में लौंगवाला और उसके आस पास के सैंकडों लोग पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनकर ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारित करने का प्रयास किया।रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी देवें ताकि वे इनका लाभ उठा सकें।
       इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि,विद्युत,जल संसाधन, चिकित्सा, पशुपालन, रसद, शिक्षा इत्यादि विभागों के अधिकारियों ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी।  रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर ने निश्चित रूप से पशुओं का टीकाकरण करवाने की बात कही। उन्होंने खेतों में जाने वाले रास्तों से अतिक्रमण हटाने,पात्र बालकों को विद्यालयों में प्रवेश दिलवाने, स्कूल भवन की चारदीवारी करवाने, विधवा पेंशन, मनरेगा श्रमिकों का कार्यस्थल पर आदि मामलों की सुनवाई की।उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न समस्या को चौपाल के माध्यम से सुनने का मौका मिला है और उनका मौके पर ही निराकरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि  ग्रामवासी एकजुट होकर गाँव के विकास में सहयोग करें।

ये रहे मौजूद
 इस अवसर पर पीलींबगा के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, सरंपच, ग्रामसेवक एवं पदेन सचिव सहित विभिन्न विभागों के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।


Advertisement

Advertisement